Bihar Local News Provider

गोपालगंज: कुशवाहा ने जातिगत जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने का उठाया मुद्दा, कही ये बात

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समात पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने गोपालगंज में राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (राजग) की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने स्वर्ण आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि जो लोग आरक्षण के विरोध में बोलते थे, अब वही लोग आरक्षण के समर्थन में बोल रहे हैं. यह पहला मौका है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जनसंख्या के अनुपात में ओबीसी को 27 फीसदी ही आरक्षण क्यों मिला.
कुशवाहा ने कहा कि जबकि ऊंची जाती के लोगों को 10 फसदी आरक्षण मिला है. उनको 15 फीसदी या 5 फीसदी भी आरक्षण मिल सकता था. उन्होंने कहा कि जब मैं बोलता था कि ओबीसी की सबसे ज्यादा आबादी है. ऐसे में इन समुदाय के लोगों को 27 परसेंट ही आरक्षण क्यों मिला है? उन्होंने कहा कि तब मुझसे कहा जाता था कि आरक्षण की सीमा 50 परसेंट ही है. संविधान की उस सीमा को नहीं तोड़ा जा सकता है. क्योंकि संविधान इसकी इजाजत नहीं देता है.