Bihar Local News Provider

गोपालगंज : शहरी क्षेत्र में खांड में बनाया जाएगा अंडर ग्राउंड नाला

शहरी क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था ठीक करने के लिए नगर परिषद ने पहल की है। बंजारी मोड़ के पास एनएच 28 से होते हुए दाहा नदी तक गुजर रही खांड में अंडर ग्राउंड नाला बनाया जाएगा। इस नाला से शहर की सभी नालियों को जोड़ा जाएगा।
 
नाला के ऊपर से होकर लोगों के आने-जाने के लिए संपर्क पथ भी बनाया जाएगा। इस योजना पर नगर परिषद बीस करोड़ रुपया खर्च करेगा। अंडर ग्राउंड नाला बनने से शहरी क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था तो ठीक होगी ही, इसके साथ खांड के दूसरी तरफ शहर का विस्तार भी होगा।
[the_ad id=”11213″]
शहर के बंजारी मोड़ के पास से एनएच 28 गुजर रही है। एनएच 28 से अधिवक्ता नगर, थावे रोड, राजेंद्र नगर के बाहर-बाहर होते हुए दाहा नदी तक खांड गुजरती है। बरसात में इस खांड में पानी भर जाता है। खांड में पानी भरे होने के कारण शहर में बनी नालियों तथा नाला के पानी की निकासी नहीं हो पाता है। इसके साथ ही शहर के मुख्य मोहल्लों से बाहर से खांड के गुजरने के कारण खांड के दूसरी तरफ शहर का विकास भी बाधित है। जिसे देखते हुए अब नगर परिषद ने खांड में अंडर ग्राउंड नाला बनाने की पहल की है। इस योजना के तहत बीस करोड़ की लागत से खांड में अंडर ग्राउंड नाला बनाया जाएगा। इसके साथ ही लोगों के आने जाने के लिए अंडर ग्राउंड नाला के ऊपर संपर्क पथ भी बनाया जाएगा। इस संबंध में नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद कुमार चौधरी ने बताया कि शहर के मुख्य मोहल्ले के दूसरी तरफ से गुजर रहे खांड के कारण खांड के तरफ एक बड़े इलाके में शहर का विस्तार नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही जलनिकासी को लेकर भी समस्याएं आ रही हैं। जिसे देखते हुए बीस करोड़ की लागत से खांड में अंडर ग्राउंड नाला बनाने तथा इसके ऊपर संपर्क पथ बनाने की योजना बनाई गई है। प्राक्कलन तैयार कर नगर विकास विभाग को भेजा जाएगा। विभाग से स्वीकृति मिलते ही योजना पर अमल शुरू हो जाएगा।