Bihar Local News Provider

कटेया: रुपया छीनने वाले उचक्का गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार में गश्त पर निकली पुलिस के हत्थे लोगों का रुपया छीनने वाले उचक्का गिरोह के दो सदस्य चए़ गए। मंगलवार को पंचदेवरी बाजार में स्थित एसबीआइ के एटीएम सेंटर के समीप बाइक से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे उचक्का गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक तथा छीने गए आठ एटीएम कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों ने कई वारदात में अपनी सलिप्ता स्वीकार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि कटेया थाना के सहायक अवर निरीक्षक मतवर राम पुलिस के साथ पंचदेवरी बाजार में गश्त कर रहे थे। इस दौरान इनकी नजर पंचदेवरी मुख्य सड़क पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम सेंटर के समीप बाइक से संदिग्ध रूप से घूम रहे दो युवकों पर पड़ी। पुलिस ने युवकों को रुकने का इशारा किया तो ये बाइक से भागने लगे। इनका पीछा कर पुलिस ने इन्हें पकड़ दिया। पकड़ने के बाद दोनों युवकों की तलाशी लेने पर इनके पास आठ एटीएम कार्ड मिला। बाइक भी चोरी की निकली। चोरी की बाइक तथा छीने गए एटीएम कार्ड मिलने पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित भोरे थाना क्षेत्र के खजुराहो मिश्र निवासी रवींद्र राम तथा इसी गांव का निवासी कृष्णा राम बताया जाता है। पूछताछ के दौरान इन्होंने पुलिस के समक्ष कई वारदात में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया। इन्होंने पुलिस को बताया कि पंचदेवरी तथा सिधवनिया बाजार से एटीएम कार्ड छीन कर उसी से भोरे स्थित एटीएम से रुपया निकाला था। कटेया थाना क्षेत्र के सोहनरिया बाजार स्थित पशु आहार व्यवसायी मुसेहरी निवासी गणेश मिश्र की बाइक की डिक्की से रुपया उड़ाने, भारतीय स्टेट बैंक की कटेया शाखा से फरवरी महीने में महिला को कागज का बंडल थमा कर उसका रुपया उड़ाने, एक माह पूर्व उच्चकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर चौक के पास झपट्टा मारकर एक महिला से डेढ़ लाख रुपया छीनने की बात इन्होंने स्वीकारी है। इन्होंने बताया कि पंचदेवरी स्थित एटीएम से रुपया निकलने वाले का ये इंतजार कर रहे थे, ताकि रुपया छीन फरार हो जाएं। लेकिन इसी बीच ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।