Bihar Local News Provider

गोपालगंज: नए साल में तटबंध पर सरपट दौडेंगे वाहन, बनेगा दो लेन सड़क

अब तटबंध टूटने से विनाशकारी बाढ़ झेलने के दिन लदने वाले हैं। अब तटबंध न सिर्फ गंडक नदी में आने वाली बाढ़ से लोगों को बचाएगा, बल्कि यह दियारा के लोगों के आवागमन की समस्या को दूर करते हुए उनकी राह भी आसान बनाएगा। अब सारण मुख्य तटबंध का पक्कीकरण कर इस पर दो लेन सड़क बनाई जाएगी। तटबंध का पक्कीकरण करने तथा इस पर दो लेन सड़क बनाने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी सहमति दे दी है। केंद्र ये सहमति मिलने के बाद अब सारण मुख्य तटबंध को पक्कीकरण कर उस पर सड़क बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। सारण मुख्य तटबंध पर बैंकुठपुर के प्यारेपुर से लेकर कुचायकोट तक दो लेन सड़क बनाने को लेकर सर्वे का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि नए साल में तटबंध के किनारे बने दो लेन सड़क पर वाहन सरपट दौड़ेंगे।
गंडक में आने वाली बाढ़ से सारण तथा गोपालगंज जिले के लाखों आबादी को बचाने के लिए सारण मुख्य तटबंध के साथ ही 13 जमींदारी बांध व छरकी बनाए गए हैं। इस तटबंध पर 0 किमी से 40 किमी तक पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार ने दो लेन सड़क का निर्माण कराया है। इसके साथ ही 40 किमी से 80 किमी तक इस तटबंध पर डब्लूआरडी पक्की सड़क का निर्माण कार्य कर रहा है। लेकिन गोपालगंज जिले में 80 किमी से 152 किमी तक मुख्य सारण तटबंध की दशा काफी जर्जर है। बीते बरसात के समय सारण मुख्य तटबंध टूटने से जिले में आई विनाशकारी बाढ़ से भारी तबाही मची थी। इस बाढ़ में चार लाख से अधिक परिवार पूरी तरह से प्रभावित हुए थे। जिसे देखते हुए अब 80 किमी से लेकर 152 किमी तक सारण तटबंध का पक्कीरणकरण कर इस पर दो लेन सड़क बनाने की पहल की गई है। इस पहल के तहत बैकुंठपुर के प्यारेपुर से कुचायकोट तक सारण तटबंध का पक्कीरण किया जाएगा। तटबंध का पक्कीकरण करने के साथ साथ इस पर दो लोन सड़क बनने का काम भी शुरू किया जाएगा। केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सारण तटबंध दो लेन सड़क बनाने को लेकर अपनी सहमति दे दी है। केंद्रीय मंत्री से सहमति मिलने के बाद सूबे के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी सारण तटबंध पर दो लेन सड़क बनाने के लिए एनओसी दे दिया है। एनओसी मिलने के बाद सड़क बनाने के लिए सर्वे का काम भी पूरा हो गया है। ऐसे में दियारा वासियो को उम्मीद है कि नए साल में सड़क बनने का काम शुरू हो जाएगा तथा इस दो लेन सड़क पर वाहन दौड़ने लगेंगे। भी दूर हो जाएगी।
सारण तटबंध के पक्कीकरण तथा इस पर दो लेन सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इस योजना पर अपनी सहमति दे दी है। सूबे के पथ निर्माण मंत्री ने भी इस योजना को हरी झंडी दे दिया है। सर्वे का काम भी पूरा हो गया है। शीघ्र ही इस योजना पर अमल शुरू हो जाएगा।
मिथिलेश तिवारी, विधायक, बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र