Bihar Local News Provider

मांझा : खौलते तेल में गिरने से एक बच्चे की मौत दूसरा झुलसा

महम्मदपुर थाने के कटेया गांव में फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे एक युवक के दो बच्चे खौलते तेल में गिरने से झुलस गए । जिसमें गंभीर रूप से झुलसने से एक बच्चे की मौत हो गयी। बताया गया कि स्थानीय निवासी दिनेश प्रसाद गांव-गांव घूमकर फेरी लगाकर फोफी व नमकीन आदि सामान बेचता है। शनिवार की देर शाम वह रसोई गैस के चूल्हे पर कड़ाही में फोफी व नमकीन बना रहा था। वह कुछ देर के लिए वहां से हटा। इसी दौरान उसके दो पुत्र वहां पहुंच गए। खेल-खेल में ही छोटे भाई शनि ने कड़ाही के पास सिलेंडर में लगी गैस की पाइप को खींच दिया। जिससे वह झुलसकर तड़पने लगा। छोटे भाई को तड़पता देखकर बचाने गया उसका बड़ा भाई अनुज कुमार कड़ाही में खौलते तेल से झुलस गया। बच्चों की चीख सुनकर पिता व मां संजू देवी वहां पहुंचे। जबतक परिजन बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते तबतक छोटे बेटे ने दम तोड़ दिया। वहीं बड़े बेटे इलाज के लिए महम्मदपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है । घटना के बाद से परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। फेरी का कार्य कर बच्चों का परवरिश कर रहे पिता पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है। पीड़ित ने इस संबंध में सिधवलिया अंचलाधिकारी को आवेदन देकर गंभीर रूप से जख्मी बच्चे के इलाज के लिए सरकारी सहायता की मांग की है।