मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया हवाई अड्डा के समीप बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना में संलिप्त तीन अपराधियों की पहचान का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस घटना में संलिप्तता के आधार पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए दोनों युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि फुलवरिया थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव से बाइक से लौट रहे गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरहवां शुक्ल गांव के मृत्युंजय बैठा की साइड नहीं देने पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस इसे अबतक रोड रेज का मामला मानने से इन्कार कर रही है। पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद घटना के पीछे असली कारण को भी बताने से परहेज कर रही है। बावजूद इसके मृत युवक के साथ बाइक से जा रहे मुखलाल बैठा ने दर्ज प्राथमिकी में साइड नहीं देने के विवाद में ही गोली मारने की बात कही है। दर्ज प्राथमिकी में मुखलाल बैठा ने आरोप लगाया है कि मृत्युंजय बैठा को गोली मारने के बाद अपराधियों ने उसपर भी पिस्तौल तान दिया था। लेकिन वह अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा। उधर पुलिस ने शनिवार को दावा किया कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। इस मामले में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ हथुआ इम्तेयाज अहमद ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।