मीरगंज थाना क्षेत्र के घोषिया गांव में सोमवार की रात एक युवक के सिर पर रॉड से हमला कर हत्या करने के मामले में मृतक के नाना ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित पिता-पुत्र बताए जाते हैं। इनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बुधवार को इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी मोसाफिर राम का पुत्र 30 वर्षीय इंद्रजीत उर्फ लालबाबू राम अपने मामा के घर मीरगंज थाना क्षेत्र के खोरिया पट्टी गांव आया था। सोमवार की रात यह बगल के घोसिया गांव निवासी किशुन यादव के घर दावत खाने गया था। दावत खाने के दौरान ही किसी बात को लेकर दावत में शामिल लोगों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के बाद रॉड से इंद्रजीत के सिर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर मृतक के नाना खोरिया पट्टी गांव निवासी रजई राम ने घोषियां गांव निवासी किशुन यादव, इसके पुत्र सुजीत यादव, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार गांव निवासी पंकज यादव, मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा गांव निवासी रमेश कुमार तथा खोरिया पट्टी गांव निवासी विजय राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित घोषिया गांव निवासी किशुन यादव तथा इसके पुत्र सुजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित पिता व पुत्र से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बुधवार को इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।