Bihar Local News Provider

गोपालगंज: हड़ताल वापस नहीं लिया तो बहाल किए जाएंगे नए रसोइया

जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में रसोइयों के हड़ताल के चलते बंद पड़े मध्याह्न भोजन योजना को जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर विभाग ने कवायद शुरू कर दिया है। मध्याह्न भोजन योजना समिति बिहार के निदेशक विनोद कुमार ने सभी जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। निदेशक के निर्देश के अनुसार हड़ताल अवधि के लिए रसोइयों सह सहायकों के मानदेय की कटौती की जाएगी। अगर वह जल्द से जल्द हड़ताल समाप्त कर रसोइया विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना शुरू नहीं करती हैं तो उनकी जगह नए रसोइयों की बहाली की जाएगी। बीते सात जनवरी से मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर रसोइया सह सहायक हड़ताल पर हैं। जिसके चलते विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना बाधित है। जिससे देखते हुए विभागीय निदेशक ने निर्देश जारी किया है। दिए गए निर्देश में जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना का लाभ बच्चों को मिलना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि पूर्व में भी विभाग ने विद्यालयों में वैकल्पिक व्यवस्था से मध्याह्न भोजन बनाने के निर्देश दिया था। लेकिन अधिकांश विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनना शुरू नहीं हुआ। जिसे देखते हुए विभागीय निदेशक ने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगर हड़ताल समाप्त कर रसोइया विद्यालयों कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं तो नए रसोइयों के बहाली प्रक्रिया शुरू की जाए। हर हाल में विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन सुनिश्चित कराया जाए। निदेशक से निर्देश मिलने के बाद विद्यालयों में मध्याह्न भोजन जल्द से जल्द शुरू कराने की विभाग ने कवायद शुरू कर दिया है।