Bihar Local News Provider

कुचायकोट: ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, महिला की मौत

कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गांव के समीप एनएच 28 पर एक ट्रक ने बाइक से गोपालगंज आ रहे एक दंपती को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही बाइक सवार महिला की मौत हो गई तथा उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में शिकार बनी महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे में घायल मृतका के पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सवरेही थाना क्षेत्र के सुमही मोहन सिंह गांव निवासी जितेंद्र तिवारी के पुत्र विकास तिवारी गोपालगंज में रहते हैं। इनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल में गुरुवार की रात भर्ती कराया गया। जहां इन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया। इसकी जानकारी होने पर जितेंद्र तिवारी अपनी पत्नी मीना देवी के साथ शुक्रवार को बाइक से अपने पोते को दखने के लिए गोपालगंज आ रहे थे। अभी ये लोग करमैनी गांव के समीप पहुंचे ही थे कि एक ट्रक ने इन्हें रौंद दिया। जिससे मौके पर ही मीना देवी की मौत हो गई तथा जितेंद्र तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों से इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस हादसे में घायल जितेंद्र सिंह को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बाइक सवार दंपती को रौंदने के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। हादसे में मीना देवी की मौत की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गई। परिजनों के चित्कार से वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।