मांझा थाना क्षेत्र के ढुलढुलिया मोड़ के समीप ओवर टेक करने के दौरान एक ट्रक ने मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक बस को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बस चालक सहित छह यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी घायलों को बस से निकाल का उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक घायल यात्री सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे। घायल यात्रियों की पहचान नहीं हो सकी है। बस में मात्र छह यात्री की सवार थे।
बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर से एक बस दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस में मात्र छह यात्री सवार थे। इस बस में गोपालगंज से एक दर्जन से अधिक यात्री सवार होने वाले थे। इन यात्रियों ने ऑनलाइन सीट बुक कराया था। बताया जाता है कि मांझा थाना के ढुलढलिया मोड़ के समीप बस आगे जा रहे एक ऑटो को ओवरटोक करने लगी। इस दौरान बस के पीछे से तेज गति से आ रहा एक ट्रक भी बस को ओवरटेक करने लगा। जिससे ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दी। जिससे बस सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बस में चालक सहित छह यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने सभी घायलों को शहर आने वाले सवार वाहनों में बैठक कर सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि बस को टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला।