Bihar Local News Provider

गोपालगंज: आफत बना घना कोहरा, हाईवे पर भिड़े पांच ट्रक

मंगलवार की सुबह घना कोहरा हाईवे से गुजरने वाले चालकों के लिए आफत बन गया। घने कोहरे के चलते दो अलग-अलग दुर्घटना में पांच ट्रक आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में दो चालक घायल हो गए। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त एक ट्रक पर शराब लदी होने की भी बात भी सामने आई है। इस ट्रक का चालक घायल होने के बाद भी फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पहला हादसा घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर भोपतापुर गांव के पास हुआ। यहां उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे माल लदे ट्रक ने सड़क पर खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया । टक्कर इतनी तेज थी कि आगे वाले ट्रक ने अपने आगे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी । इस घटना मे तीन ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इनके चालक बाल बाल बच गए । वहीं एक अन्य हादसे में एनएच 28 पर ही कुचायकोट विद्युत उपकेन्द्र के पास दो ट्रकों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि गोपालगंज की तरफ से बालू लादकर जा रहे एक ट्रक को उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी । इस ट्रक में शराब लदे होने की बात सामने आई है । घटना के बाद ट्रक चालक घायल स्थिति में ही फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उत्तर प्रदेश की तरफ से शराब लेकर आ रहे ट्रक के साथ कुछ लोग दूसरे वाहन में सवार होकर साथ-साथ चल रहे थे। हादसे के बाद इन लोगों ने आनन फानन मे एक एम्बुलेंस को बुलाया तथा घायल चालक को ये लोग एम्बुलेंस से कुचायकोट अस्पताल ले जाने की बात कहकर निकल गए । बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कुचायकोट पूलिस ने घायलों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका । जिससे पुलिस का अनुमान है कि शराब लदे ट्रक के साथ चल रहे लोग घायल चालक को उत्तर प्रदेश के किसी अस्पताल में लेकर चले गए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।