Bihar Local News Provider

गोपालगंज : आधे-अधूरे बने हाईवे पर कट रही लोगों की जेब

गोपालगंज-छपरा एनएच 531 पर सफर करना वाहन चालकों को काफी महंगा पड़ रहा है। इस आधे-अधूरे हाईवे पर वाहन चलाकों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है। गोपालगंज से मात्र 11 किलोमीटर तक इस हाईवे की दशा ठीक है। लेकिन इस 11 किलोमीटर दूर के लिए निजी कार चालकों से एक तरफ से 15 रुपया टोल टैक्स देना पड़ रहा है। नियमों की अनदेखी कर स्थानीय लोगों का पास भी नहीं दिया जा रहा है। जिससे इस आधे अधूरे हाईवे से होकर गुजरने वाले लोगों की जेब कट रही है।
 
गोपालगंज- छपरा पहले एनएच 85 के नाम से जाना जाता था। कुछ माह पहले राष्ट्रीय राज्य मार्ग विभाग ने इस हाईवे का नाम बदल कर एनएच 531 कर दिया। अभी इस हाईवे का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकता है। जगह-जगह कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। मीरगंज- सिवान के बीच, मीरगंज- थावे के बीच तथा थावे-गोपालगंज के बीच एनएच 531 पर बाईपास का निर्माण अभी चल रहा है। बाइपास के चालू नहीं होने से वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरते हैं। इसके बाद भी हाईवे पर थावे के वृंदावन गांव के समीप बनाए गए टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर टोल प्लाजा के वरीय पदाधिकारी मुन्ना प्रसाद ने बताया कि अभी मात्र 23 किलोमीटर दूरी तक का ही टैक्स लिया जा रहा है।
[the_ad id=”10743″]
टोल प्लाजा के बीस किमी परिधि में आने वालों को देना है पास:
आधे अधूरे हाईवे पर टोल टैक्स वसूलने के साथ ही स्थानीय लोगों को राहत देने के लिए बनाए गए नियमों की अनदेखी भी की जा रही है। नियम के अनुसार टोल प्लाजा के बीस किलोमीटर परिधि में आने वाले निजी वाहन मालिकों को पास देना है। ताकि उन्हें टोल प्लाजा पर टैक्स देने से छूट मिल सके। वृंदावन में बनाए गए टोल प्लाज से गोपालगंज शहर की दूरी सात किलोमीटर तथा मीरगंज नगर की दूरी आठ किलोमीटर है। नियमों अनुसार गोपालगंज शहर तथा मीरगंज नगर के निजी वाहन मालिक को टोल टैक्स की छूट के दायरे में आते हैं। लेकिन पास निर्गत नहीं किए जाने से इन्हें टोल टैक्स देना पड़ रहा है।
[the_ad id=”11213″]
किस वाहन से कितना लिया जा रहा टोल टैक्स
वाहन टोल टैक्स रुपया में
कार 15
कार जाने व वापसी पर 25
मिनी बस 25
मिनी बस जाने व वापसी पर 40
बस व ट्रक 55
बस व ट्रक जाने व वापसी पर 80
ट्रेलर 60
ट्रेलर जाने व वापसी पर 85
बड़ा ट्रेलर 90
बड़ा ट्रेलर जाने व वापसी पर 125
निजी कार व जीप का मासिक पास 265