Bihar Local News Provider

गोपालगंज: आज निकलेगा महावीरी अखाड़ा का जुलूस, बरती जा रही चौकसी

जिला मुख्यालय में निकलने वाले महावीरी अखाड़ा के जुलूस व मेला के दौरान प्रशासनिक स्तर पर जिला मुख्यालय में कड़ी चौकसी रखी जाएगी। इस दौरान प्रशासन जुलूस व मेला में आर्केस्ट्रा व डीजे पर नजर रखेगा। मेला व जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी चौक-चौराहों पर अतिरिक्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। ताकि पर्व के दौरान शांति व सद्भाव का माहौल कायम रह सके।
वर्षों से जिला मुख्यालय में रक्षाबंधन के दिन महावीरी अखाड़ा का मेला आयोजित होता है। मेले के एक दिन पूर्व तमाम अखाड़ा समिति की ओर से हाथी-घोड़े के साथ भव्य जुलूस निकाला जाता है। इस जुलूस के दौरान भगवान हनुमान की प्रतिमा के साथ उत्साही युवक व श्रद्धालु परंपरागत हथियारों के साथ शौर्य का प्रदर्शन करते हैं। अखाड़ा समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिवार की रात्रि जुलूस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 30 से 35 अखाड़ा समिति भाग लेंगी। जुलूस के अगले दिन महावीरी अखाड़ा मेला का आयोजन किया जाएगा। जुलूस व मेला को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर नगर थाना के अलावा आसपास के सीमावर्ती थानों को भी चौकस रहने का निर्देश जारी किया है। ताकि मेले के दौरान हरेक इलाके में शांति व्यवस्था कायम रह सके। इसके लिए जिला मुख्यालय में अग्निशमन विभाग को भी अपने वाहन के साथ सतर्क रहने को कहा गया है।
शांति समिति की हो चुकी है बैठक
महावीरी अखाड़ा जुलूस व मेला को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर पूर्व में ही शांति समिति की बैठक आयोजित की जा चुकी है। जिसमें तमाम पूजा समितियों को निर्धारित मार्ग से ही अखाड़ा का जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है। रूट का परिवर्तन नहीं करने की हिदायत सभी अखाड़ा समितियों को पूर्व में भी दिया जा चुका है। ताकि मेला व जुलूस के दौरान अव्यवस्था की स्थिति पैदा नहीं हो सके।
हुड़दंग करने वालों पर रहेगी नजर
मेला व जुलूस के दौरान हुड़दंग करने वालों पर प्रशासनिक स्तर पर विशेष नजर रखी जाएगी। अलावा इसके मस्जिद व ईदगाहों की ओर जाने वाले तमाम मार्ग पर अधिक संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर भी नजर रखने का निर्देश जारी किया है।