Bihar Local News Provider

कुचायकोट: चोरी की दो बाइक के साथ गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

गोपालपुर पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों की निशानदेही पर कुछ और चोरी की बाइक बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। इसके अलावा गिरोह के नेटवर्क से जुड़े कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता को लेकर भी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार लगातार बढ़ रहे बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी के निर्देश पर गोपालपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह लगातार बाइक चोर गिरोह की धर पकड़ की टोह मे थे। गुरुवार की देर शाम सेमरा-सासामुसा पथ पर चाड़ी दुर्ग स्कूल के पास पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को दो बाइक के साथ पकड़ा। इन लोगों के पास से पुलिस ने एक अपाची और एक पल्सर बाइक बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों के पास बाइक से संबंधित कोई कागजात नहीं था। पुलिस ने जब गहराई से छानबीन की तो यह दोनों बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बाइक चोरों में विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सल्लेहपुर गांव निवासी लालबाबू सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश के कसेया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी विकास शर्मा के पुत्र अखिलेश शर्मा और उत्तरप्रदेश के ही पटहेरवा थाना क्षेत्र के पटहेरवा लठियावा टोला गांव निवासी कन्हैया प्रसाद के पुत्र आनंद भारती शामिल हैं। पुलिस पकड़े गए युवकों के निशानदेही पर चोरी के कुछ और बाइक बरामद करने के लिए लगातार छापामारी कर रही है। इसके अलावा इस बाइक चोर गिरोह के नेटवर्क से जुड़े कुछ अन्य लोग भी पुलिस के रडार पर हैं। जिनके बारे मे पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।