Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज: गोरखपुर से लौट रहे तीन लोगों को नशा खिलाकर लूटा

गोरखपुर से परिवार के सदस्य का इलाज करा कर लौट रहे तीन लोगों को नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बना लिया। बेहोशी की हालत में देखे जाने के बाद तीनों लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव के एकबाल प्रसाद अपने एक रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए गोरखपुर गए थे। जहां से शुक्रवार की देर रात वे दो अन्य लोगों के साथ वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने एकबाल प्रसाद, देवानंद प्रसाद सहित तीन लोगों को नशा खिलाकर बेहोश करने के बाद उनके पास मौजूद बीस हजार रुपये नकदी लूट ली। शनिवार की सुबह बेहोशी की हालत में बंजारी मोड़ के समीप देखकर आसपास के लोगों ने तीनों बेहोश लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही इस घटना को लेकर नशा खुरानी गिरोह के लोगों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।