Bihar Local News Provider

मांझा – छापेमारी में तीन पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

मांझा थाना क्षेत्र के सिकमी गांव के समीप एक बगीचे में पुलिस ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल, छह कारतूस, 25 पुड़िया स्मैक व एक बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित आपराधिक घटना को अंजाम देने सिकमी गांव के बगीचे में पहुंचे थे।
[the_ad id=”11917″]
सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मांझा थाना क्षेत्र के सिकमी गांव के समीप एक बगीचे में कुछ बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने पहुंचे हैं। इस सूचना के बाद एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठित किया गया। इस टीम ने सिकमी गांव के समीप बगीचे में छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के चौराव गांव निवासी मेघू ठेकेदार उर्फ इस्तेयाक, मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर शेख पुर्दील गांव निवासी जावेद आलम तथा महम्मद राजू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल, छह जिदा कारतूस, 25 पुड़िया स्मैक व एक बाइक बरामद किया है। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया मेघू ठेकेदार उर्फ इम्तेयाक पिछले पांच-छह साल से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। वहीं गिरफ्तार किए गए जावेद आलम पर भी दस आपराधिक मामले में मांझा, नगर व थावे थाना में दर्ज हैं।
[the_ad id=”11915″]
राहगीरों को निशाना बनाते थे गिरफ्तार किए गए आरोपित
मांझा थाना क्षेत्र के सिकमी गांव से गिरफ्तार आरोपित मांझा, नगर व थावे सहित अन्य थाना क्षेत्र में जाकर राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे। हथियार के बल पर ये राहगीरों के साथ लूटपाट करते थे। एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि मेघू ठेकेदार व जावेद आलम इस गिरोह को संचालित करते थे। इन दोनों पर मांझा, सिधवलिया, थावे, नगर सहित अन्य थानों में लूट व हथियार की खरीद ब्रिकी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के कुछ सदस्यों को पहले की गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन मेघू ठेकेदार व जावेद पिछले पांच-छह साल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे।
[the_ad id=”11915″]
टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत
मांझा थाना क्षेत्र के सिमकी गांव में पिस्तौल के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सिमकी गांव से गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों पर कई मामले दर्ज हैं। उनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्य एसडीपीओ नरेश पासवान, मांझा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष अब्दुल मजींद व सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा।