Bihar Local News Provider

कुचायकोट : लूटकांड में पकड़े गए तीन युवकों को पुलिस ने जेल भेजा

कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गाजी तथा करमैनी मोहब्बत गांव के बीच ईंट-भट्ठा व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद से लूटपाट के मामले में ग्रामीणों ने जिन तीन संदिग्ध युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बीते सोमवार की शाम ईंट-भट्ठा व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद की बाइक तथा 48 हजार रुपया करमैनी गाजी तथा करमैनी मोहब्बत गांव के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिग पर तीन अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लूट लिया था। इस मामले में राजेंद्र प्रसाद के बयान पर कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसी बीच इस घटना के बाद अपराधियों के टोह में लगे ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ी चौराहे से पकड़ कर कुचायकोट थाना पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी मोहब्बत गांव निवासी बादल कुमार ठाकुर, इसी गांव का राहुल कुमार पासवान तथा करमैनी गाजी गांव निवासी राजू कुमार से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस लूटी गई बाइक तथा रुपया बरामद नहीं कर सकी। पूछताछ करने के बाद गुरुवार को पुलिस ने तीनों आरोपित युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।