Bihar Local News Provider

कुचायकोट: चोर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित तीन गिरफ्तार

लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर व्यवसायियों के लिए सिरदर्द बने चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए इस गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। अपनी इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले एक दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए चोरी करने के आरोपितों के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल सेट, एलसीडी, कैमरा, बीस हजार के रिचार्ज कूपन, चार्जर, बैट्री सहित हजारों रुपये कीमत के सामान बरामद किया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट, सासामुसा, जलालपुर बाजार में इन दिनों चोर गिरोह की सक्रियता से व्यवसायियों में भय व्याप्त है। लगातार हो रही चोरी से पुलिस पर भी सवाल उठने लगे थे। पुलिस भी लगातार हो रही चोरी से परेशान थी। वह चोर गिरोह की टोह में लगी थी। । इसी बीच शुक्रवार की रात पुलिस को चोर गिरोह का सरगना के बारे में जानकारी मिली। बताया जाता है कि इस जानकारी के आधार पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने छापेमारी अभियान चलाकर जलालपुर बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान से चुराए गए 28 मोबाइल सेट, चार्जर, बड़ी संख्या में बैट्री,, बीस हजार के रिचार्ज कूपन, सासामुसा कौशल विकास केंद्र से चुराए गए एलसीडी, कुचायकोट बाजार स्थित एक स्टूडियो से चुराए गए कैमरे सहित चोरी के अन्य सामान के साथ चोर गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया सरगना सासामुसा बाजार निवासी मन्नु कुमार, इसी बाजार का निवासी पंकज कुमार तथा अजय कुमार बताए जाते हैं। अपनी इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के आरोप में कुचायकोट बाजार निवासी दुकानदार विशाल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व वे टारगेट तय करते थे। टारगेट तय होने के बाद व्यवसायी की रेकी की जाती थे। दुकान खोलने से लेकर बंद करने के समय से लेकर व्यवसायी के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। पुलिस पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।