मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी बाजार में एक आभूषण दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिक्की तोड़ कर उसमें रखे गए जेवर निकाल कर भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बाद में इस युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़ा गया युवक ओडिशा का निवासी है। इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने इसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव निवासी कन्हैया प्रसाद की कोइनी बाजार में सोने-चांदी की दुकान है। सोमवार की सुबह ये अपनी बाइक की डिक्की में जेवर रख कर अपनी दुकान पर पहुंचे। दुकान पर पहुंचने के बाद दुकानदार बाइक खड़ी कर अपनी दुकान खोलने लगे। इस बीच वहां पहुंचा एक युवक बाइक की डिक्की तोड़ कर उसमें रखे गए जेवर निकाल कर भागने लगा। तभी दुकान के पास खड़े कुछ लोगों की नजर जेवर निकाल कर भाग रहे युवक पर पड़ गई। उनके शोर मचाने पर ग्रामीणों ने युवक को दौड़कर पकड़ लिया। जिसे बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पकड़ा गया युवक ओडिशा के जजपुर जिले के रमना थाना क्षेत्र के उस्मानिया गांव निवासी रेड्डी दास का पुत्र मुरलीदास बताया जाता है।