फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार स्थित यादव मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चुनाए गए 11 मोबाइल फोन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि दस दिन पूर्व बथुआ बाजार स्थित यादव मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दर्जनों मोबाइल फोन सहित हजारों रुपये कीमत के सामान चुरा लिया था। इस घटना के बाद दुकानदार के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। इस बीच शनिवार को थानाध्यक्ष मनोज कुमार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मजीरवा कला में कुछ संदिग्ध युवक घूम रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस के साथ मजीरवा कला बाजार पहुंच गए। बताया जाता है कि पुलिस को देखकर कुछ युवक भागने लगे। जिनमें से एक को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक के पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें 11 मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस ने मोबाइल फोन को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपित कटेया थाना क्षेत्र के छितौना गांव का निवासी पिंटू चौहान बताया जाता है। पूछताछ के दौरान इसने पुलिस को बताया कि दस दिन पूर्व बथुआ बाजार में मोबाइल की दुकान से यह मोबाइल फोन चुराया गया था। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।