Bihar Local News Provider

थावे: सेमरा गांव में सड़क काटने पर दो पक्षों के बीच तनाव

सोमवार को थावे प्रखंड के सेमरा पंचायत के मुकेरी टोला गांव में दो सड़क को बीच से काटने को लेकर ग्रामीणों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। घंटो ग्रामीणों और वार्ड 14 के वार्ड सदस्य हैदर अली के बीच तनाव रहा। ग्रामीण सड़क काटने का आरोप लगाते हुए वार्ड सदस्य के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। जिससे तनाव और बढ़ गया। इस बीच सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी गंगेश झा तथा काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर स्थिति पर नियंत्रण पाया। ग्रामीणों का आरोप था कि वार्ड सदस्य द्वारा गांव में जाने वाली दोनों मुख्य सड़क को बीच में काट कर आवागमन बाधित कर दिया है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो वार्ड सदस्य ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसे ग्रामीण उग्र हो गए तथा निर्माण कार्य को घंटों बाधित कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे मौके पर सीओ ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया। सड़क काटने का कारण गांव में नाली निर्माण कराना बताया जाता है। प्रदर्शन करने वालों में गौरी प्रसाद सुरेंद्र प्रसाद, मंटू, बूंदा मियां, रूबी खातून, मुनमुन मियां, सोहराब अंसारी, खुसबुन नेशा, जुबिना खातून सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।