Bihar Local News Provider

सिधवलिया : महम्मदपुर में गन्ने के खेत में लगी आग, लाखों की फसल जलकर राख

महम्मदपुर थाने के बहदुरा गांव में गन्ना के खेत में रविवार की दोपहर आग लग गई। जिससे लाखों रुपए की गन्ना फसल जलकर राख हो गई।
 
बताया जाता है कि बहदुरा में अचानक गन्ने के खेत से धुआं निकलने लगा। किसान जबतक आग बुझाते तबतक आग की लपटों ने आसपास स्थित कई किसानों के खेत में लगी फसल को अपनी चपेट में लिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बाद में ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना अंचल कार्यालय को दी। वहीं आग बुझाने में दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सहयोग किया। अगलगी की सूचना पाकर सीओ उमेश पर्वत मौके पर पहुंचकर गन्ना की फसल के हुए नुकसान का जायजा लिया।
[the_ad id=”10743″]
उन्होंने अंचल कर्मी को प्रभावित किसानों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। इस अगलगी में करीब पचास एकड़ गन्ने की फसल जलने की सूचना है। जिसकी कीमत करीब पचास लाख से अधिक की बताई जा रही है। बताया गया कि आग से गांव के करीब 36 छोटे-बड़े किसानों के खेत की फसलों का नुकसान हुआ है। आग से प्रभावित किसानों में मंटू कुमार सिंह, राम केश्वर सिंह, राज किशोर सिंह, दीन दयाल महतो, रूदल प्रसाद यादव, सूर्यदेव प्रसाद, कृष्णा प्रसाद ,जय मंगल सिंह व ओम प्रकाश पटेल आदि शामिल हैं।