Bihar Local News Provider

गोपालगंज: प्राचार्य ने डांटा, तो टूटी बेंच लेकर हाईवे पर उतरे छात्र

स्कूल का नाम राजकीय बुनियादी विद्यालय। इस विद्यालय के छठी, सातवीं और आठवीं के छात्र बुनियादी दिक्कतें ङोलते-ङोलते इतने परेशान हो उठे कि उन्हें हाईवे पर उतरकर हंगामा करना पड़ा। स्कूल के छात्रों के इस आंदोलन की वजह से गोपालगंज- मीरगंज मुख्य पथ एनएच-85 थावे बस स्टैंड के पास तीन घंटे जाम रहा। छात्रों ने रोड पर ही स्कूल के टूटी बेंच में आग लगा दी। उन्हें इस बात का गुस्सा था कि स्कूल की प्राचार्य बैठने की दिक्कत को लेकर उनकी मांग पर ङिाड़क देती हैं। मंगलवार को भी बैठने के लिए बेंच की मांग करने जाने पर उन्हें डांट-फटकार मिली थी।
थावे में बस स्टैंड के समीप राजकीय बुनियादी विद्यालय में मंगलवार सुबह प्रार्थना सभा के बाद कक्षा छह, सात और आठ के छात्रों ने प्राचार्या अनिता रानी गुप्ता से बैठने में दिक्कत की जानकारी दी। बेंच की मांग की । बच्चों ने पढ़ाई नहीं होने की भी शिकायत की। प्राचार्या ने उनकी मांग सुनने के बाद जमकर फटकार लगाई। इसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए। छात्रों ने टूटी बेंच उठाई और एनएच-85 पर रखकर जला दिया। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गईं। प्राचार्या के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। पुलिस पहुंची तो छात्र और भड़क गए। वज्रवाहन को निकालने की कोशिश पर छात्र जलती हुई लकड़ी फेंकने लगे। स्थिति बिगड़ती देख चालक वज्रवाहन को घुमाकर गोपालगंज की तरफ लौट गया। बीडीओ सुमन सिंह तथा बीईओ विद्याशंकर द्विवेदी छात्रों को समझाकर विद्यालय लेकर आए। लौटने के बाद भी छात्रों का आक्रोश कम नहीं हुआ। मेज, कुर्सी और फर्नीचर तोड़ने लगे। अधिकारियों ने समझाकर शांत कराया। छात्रों ने उनसे बेंच की कमी समेत कई समस्याओं के बारे में शिकायत की। छात्रों की शिकायत पर प्राचार्या को 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।