Bihar Local News Provider

बरौली: बरौली में अखाड़ा मेला देखने गए छात्र की गला दबाकर हत्या

बरौली नगर के वार्ड 16 सुरवल में अखाड़ा मेला देखने गए एक 13 वर्षीय छात्र को मारने पीटने के बाद अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दिया गया। देर रात इसी वार्ड में स्थित कब्रिस्तान के समीप खेत में छात्र का शव पड़ा देखकर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक छात्र के चाचा के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बरौली नगर के वार्ड 16 सुरवल निवासी यूसुफ अंसारी पिछले सात साल से सऊदी अरब में काम करते हैं। इनकी पत्नी अपने तीन बच्चों 13 वर्षीय मोहम्मद कैश अंसारी, 11 वर्षीय मोहम्मद सैफ अंसारी तथा सबसे छोटे मोहम्मद आजाद अंसारी तथा अन्य परिजनों के साथ अपने घर में रहती हैं। बताया जाता है कि यूसुफ अंसारी का सबसे बड़ा पुत्र कैश अंसारी बरौली नगर के सर्वोदय चिल्ड्रन स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता था। सोमवार की दोपहर कैश अंसारी बरौली में अखाड़ा मेला देखने के लिए घर से निकला था। लेकिन देर शाम तक यह अपने घर नहीं लौटा तो परिजन इसकी तलाश करने लगे। खोजबीन के दौरान ही रात के करीब 11 बजे कैश अंसारी का गांव के कब्रिस्तान के बगल में मक्के के खेत में शव पड़ा मिला। इस छात्र की अपराधियों ने मारने पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दिया था। मृतक के चेहरे पर खरोंच के निशान भी थे। छात्र का शव खेत में मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वहां लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर मृतक छात्र के चाचा मोहम्मद नियामुद्दीन अंसारी ने थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कहीं मोबाइल फोन के लिए तो नहीं की गई छात्र की हत्या:
घर से अखाड़ा मेला देखने निकले छात्र कैश अंसारी तथा उसके परिजनों का किसी से कोई विवाद नहीं था। पिता यूसुफ अंसारी पिछले सात साल से सऊदी अरब में रह कर काम करते हैं। छात्र कैश अंसारी की हत्या से सुरवल के ग्रामीण सकते में हैं। ग्रामीण बताते हैं कि इस परिवार से किसी का भी कोई विवाद नहीं था। गांव के सभी लोगों से इस परिवार के सदस्यों के संबंध बेहतर हैं। ऐसे में छात्र की हत्या किस कारण से की गई है यह पहेली बनी हुई हैं। हालांकि छात्र कैश अंसारी जब अपने घर से अखाड़ा मेला देखने के लिए निकला था तो उसके पास 15 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन भी था। छात्र की हत्या करने के बाद अपराधी उसका मोबाइल फोन भी लेकर चले गए हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं छात्र कैश अंसारी की हत्या उसका मोबाइल फोन छीनने के लिए तो नहीं की गई है। मृतक के चेहरे पर खरोंच के भी निशान मिले हैं। जिससे इस आशंका को और बल मिल रहा है। पुलिस इन सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है।