कार में सवार होकर सड़कों पर राहगीरों से लूटपाट कर पुलिस के नाक में दम करने वाले रोड़ राबरी गिरोह के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार की रात जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रोड राबरी गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने लूटी गई एक कार, दो चाकू, रस्सी सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने आधा दर्जन से अधिक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
रोड राबरी गिरोह के छह सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि करीब तीन माह से कुचायकोट, नगर, बरौली, मांझा, जादोपुर व थावे थाना क्षेत्र में लगातार राह चलते लोगों से लूटपाट करने का मामला सामने आ रहा था। आए दिन सड़कों पर राहगीरों के साथ हो रही लूटपाट करने के मामले सामने आने के बाद पुलिस रोड़ राबरी गिरोह की टोह में लगी थी। इसी बीच गुरुवार की रात सूचना मिली कि थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव के समीप एक कार में सवार कुछ अपराधियों ने चाकू के बल पर एक ग्रामीण से पैसा व मोबाइल लूट लिया है। इस सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद, जादोपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव व मांझा थाना की पुलिस की एक संयुक्त टीम बना कर छापेमारी के लिए रवाना कर दिया गया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ रेलवे ढ़ाला के पास एक सफेद रंग की कार खड़ी कर उसमें बैठे अपराधी राहगीरों के साथ लूटपाट की ताक में हैं। इस सूचना पर वहां छापेमारी कर कार में सवार रोड़ राबरी गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई एक कार, दो चाकू, रस्सी, चोरी की बाइक के कागजात व लूटे गए कुछ अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक निवासी सूरज कुमार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के मोहब्बत करमैनी गांव निवासी सागर कुमार व श्याम कुमार, इसी थाना क्षेत्र के भठवा गांव निवासी दीपक कुमार यादव, मांझा थाना क्षेत्र के गौसिया गांव निवासी अनिल सिंह तथा शहर के अरार मोड़ निवासी बिट्टू कुमार हैं। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने आधा दर्जन से अधिक लूटपाट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। सदर एसडीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों की आरोपित बरौली, मांझा, नगर, जादोपुर, थावे व कुचायकोट थाना पुलिस तलाश कर रही थी। पूछताछ करने के बाद सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया।