भोरे में सिवान से दिल्ली जा रही एक यात्री बस थाना क्षेत्र के भोरे-बगहीं पथ पर महरादेउर के पास पलट गई। इस घटना में बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को हल्की चोटें आयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग सये बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। इस बीच काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम सिवान से दिल्ली जाने के लिए चली बस भोरे पहुंची। भोरे से यह यात्री बस बगहीं के रास्ते आगे बढ़ी। जैसे ही बस महरादेउर बाजार के समीप डायवर्शन के समीप पहुंची अचानक पलट गई। आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की सूचना भोरे थाने की पुलिस को दी तथा लोगों को बस से बाहर निकालने का प्रयास प्रारंभ कर दिया। करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद बस में सवार सभी 28 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इन यात्रियों में छह यात्रियों को हल्की चोटें आयी। जिनका मौके पर ही चिकित्सकों की टीम ने मरहम पट्टी की। शाम के करीब सात बजे जेसीबी की मदद से बस तो दोबारा सड़क पर लाया गया। बस को अधिक नुकसान नहीं होने के कारण कुछ ही देर में बस को दोबारा दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।