Bihar Local News Provider

हथुआ: ट्रिपल मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुटी एसआईटी

रूपनचक ट्रिपल मर्डर मामले की गुत्थी को एसआईटी सुलझाने में जुटी है। हथुआ पुलिस को भी अब तक की तफ्तीश में कोई ठोस सुराग या साक्ष्य नहीं मिला है जिससे मामले का खुलासा किया जा सके। वारदात में जख्मी जेपी यादव के बयान पर कुचायकोट के विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय, उनके भाई सतीश पाण्डेय व भतीजा एवं जिप अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।

 

एसआईटी पिछले दो दिनों से इस हत्याकांड की बिखरी कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। लेकिन,विरोधाभासी तथ्यों व बयानों से नतीजे पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है। टीम पिछले एक वर्ष में हथुआ इलाके में हुई विभिन्न हत्याकांडों के इनपुट के आधार पर ट्रिपल मर्डर की पृष्ठभूमि व तात्कालीन कारणों का भी पता लगा रही है। सूत्रों के अनुसार इस एंगल से भी मामले का अनुसंधान किया जा रहा है कि रूपनचक गांव में महेश चौधरी के घर पर धावा बोलकर गोलीबारी करने वाले बदमाश के टारगेट पर केवल जेपी यादव था या पूरा परिवार। छानबीन में पता चला है कि वारदात के वक्त बदमाशों से उसके परिवार के लोग भिड़ गए थे। ऐसे में अपनी जान बचाने की नीयत से बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें जेपी यादव के पिता महेश चौधरी, मां संकेसिया देवी व भाई शांतनु यादव को गोली लग गई। गौरतलब है कि वारदात में इन तीनों की ही मौत हुई थी। जेपी यादव को भी कंधे के पास गोली लगी। जिससे वह जख्मी हो गया। उसका इलाज पटना में चल रहा है।

[the_ad id=”11915″]

साजिश के बिंदु पर हो रही जांच:

एफआईआर में विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय पर हत्याकांड का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल जांच में आरोप के पक्ष में कोई साक्ष्य नहीं मिला है। हालांकि जांच जारी है। मामले में आरोपित विधायक के भाई सतीश पाण्डेय व भतीजा मुकेश पाण्डेय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है।

[the_ad id=”11916″]

देवरिया तक छापा:

कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी व एसटीएफ गोपालगंज व इसके आस पास के जिले सहित यूपी के जिलों में भी छापेमारी कर रही है। इस क्रम में हथुआ के चैनपुर, सिंगहा, चैनपुर, सीवान के नौतन व यूपी के देवरिया में बुधवार की रात छापेमारी की सूचना है। इस क्रम में दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। जिससे टीम पूछताछ कर रही है।

मुन्ना की हत्या के तार जुड़े होने की जांच : पिछले रविवार की शाम रूपनचक गांव में हुई ट्रिपल मर्डर की घटना के एक दिन बाद मंगलवार को जद यू विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय के फुफेरे भाई रेपुरा गांव निवासी मुन्ना तिवारी व उर्फ शशिकांत तिवारी की हुई हत्या से तार जुड़े होने की भी एसआईटी जांच कर रही है। मृतक मुन्ना तिवारी के भाई निशिकांत तिवारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें मन्नु तिवारी,मुन्ना यादव, परमेन्दर यादव व जेपी यादव को आरोपित किया गया है। निशिकांत तिवारी का आरोप है कि ट्रिपल मर्डर के प्रतिशोध में उनके भाई की हत्या कर दी गई। पुलिस मामले में आरोपित मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है।

[the_ad id=”11917″]

‘ क्या मौके ए वारदात तीनों आरोपित वाकई अपने घर पर थे

‘ क्या घटना स्थल बाइक को छोड़ दो बदमाश पैदल भागे थे

‘ इस कांड को अंजाम देने में कुल कितने बदमाश शामिल थे

‘ क्या कांड को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने रेकी भी की थी

‘ क्या इस कांड में जख्मी जेपी यादव को पहले धमकी भी दी गई थी

‘ क्या पिछले दिनों हुई कई हत्या की घटनाओं से इसका कोई कनेक्शन है