Bihar Local News Provider

गोपालगंज : करप्शन में डीइओ मिले संलिप्त, शोकॉज

जिले में नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतनमान के एरियर भुगतान के नाम पर लिये गये 55 लाख के रिश्वत प्रकरण की जांच की लपट शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों तक पहुंच गयी है. एसडीओ वर्षा सिंह की जांच रिपोर्ट में स्थापना के तत्कालीन डीपीओ वर्तमान में डीइओ पूनम चौधरी को संलिप्त पाया गया है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने डीइओ से दो  दिनों के भीतर सात बिंदुओं पर जवाब तलब किया है. डीएम ने स्पष्ट किया है कि कार्यों में गंभीर  लापरवाही बरतने तथा गंभीर अनियमितता बरतने की क्यों नहीं जवाबदेही तय करते हुए विभाग को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदित किया जाये.