Bihar Local News Provider

गोपालगंज: एक्शन में दिखीं गोपालगंज SDM, जमकर भांजी लाठी, मची भगदड़

वृहस्पतिवार को प्रारंभ हुई मैट्रिक की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ बढऩे पर पुलिस कर्मियों ने राहगीरों पर भी लाठियां चलाई। खुद सदर एसडीओ भी हाथ में डंडा थाम एक्शन में दिखीं। राह चलते कई लोगों पर डंडे चलाए गए तथा कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। परीक्षा केंद्र से कुछ दूरी पर बैठे लोग भी इस दौरान सुरक्षा बलों के शिकार हुए। इस बीच परीक्षा केंद्र तथा आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन अधिकांश परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए अभिभावक भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावकों की भीड़ बढऩे के बाद केंद्र पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने लोगों पर लाठी डंडा चलाना शुरू कर दिया। यह स्थिति शहर के प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दिखी।
परीक्षा केंद्र पर सदर एसडीओ वर्षा सिंह जब अपने सुरक्षा बलों के साथ पहुंचीं तो केंद्र के बाहर भीड़ देखकर खुद एक्शन में आ गई। हाथ में डंडा ले सड़क पर दौड़ती दिखीं। साथ में उनके सुरक्षा गार्ड भी डंडे के साथ एक्शन में रहे। इस बीच सड़क से होकर गुजरने वाले कई साइकिल व बाइक सवार के अलावा पैदल आ रहे राहगीर भी उनके शिकार हुए। इस पूरी कार्रवाई में कई लोगों को चोटें आयी।
शहर के कमला राय कॉलेज तथा एसएआरडी इवनिंग कॉलेज केंद्र के बाहर पुलिस कर्मियों तथा सदर एसडीओ की कार्रवाई के दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क पर लोग इधर-उधर भागते दिखे। इस दौरान कई दोपहिया वाहन को सड़क पर ही उलट दिया गया।
इस घटना के दो दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों के शीशे टूट गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इन दोनों केंद्रों से कुछ दूरी पर स्थित होटल तथा अन्य दुकानों के आगे खड़े लोगों पर भी डंडे चलाए गए। जिससे 25 से 30 लोगों को हल्की चोटें आयी।