Bihar Local News Provider

गोपालगंज: स्कूल खोलने को ग्रामीण व प्रबंधकों से मांगे सुझाव

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों को अब खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। ग्रामीण, अभिभावक, स्कूल संचालक समेत अन्य प्रबुद्ध लोगों से भी विद्यालय खोलने से जुड़े 10 बिंदुओं पर सुझाव मांगे गए हैं।

 

डीईओ अजय कुमार सिंह व एस एस ए डीपीओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि 6 जून की शाम तक एसएसए कार्यालय के ईमेल पर अपने सुझाव भेज सकते हैं। गुरुवार को शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ डीईओ व डीपीओ ने इस संबंध में विचार विमर्श किया। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह व अन्य ने विद्यालय खोलने से जुड़े अपने विचार रखे। मालूम हो कि शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है की शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं, अभिभावक, शिक्षक व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर शिक्षण संस्थान खोलने और पठन-पाठन की व्यवस्था पर उनका परामर्श लेकर राज्य मुख्यालय को उपलब्ध कराए।

[the_ad id=”11915″]

परसा में आदेश की परवाह किए बगैर धड़ल्ले से चला रहे कोचिंग

कोविड-19 महामारी से हुई विश्वव्यापी त्रास्दी के बाद अनलॉक फेज वन में जैसे ही आम जनजीवन सामान्य तरीके से अपनी रफ्तार में जुटने लगे ठीक उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में ट्यूशन व कोचिंग संचालकों ने आदेश की बगैर परवाह किए बिना धड़ल्ले से कोचिंग खोलना शुरू कर दिया।
[the_ad id=”11916″]

इसे लेकर उनके प्रतिद्वंदियों के सामने चुनौती शुरू हो गई हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में ट्यूशन-कोचिंग चलाने वाले बेपरवाह बने हुए हैं व छात्र-छात्राओं को सुबह-सुबह पढ़ने के लिए अपने सेंटर पर बुला रहे हैं। प्रतिदिन सुबह-सुबह साईिकल में करियर पर किताब-कॉपी दबाकर थाना रोड,बनकेरवा,परसौना बाजार सहित अन्य स्थानों में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किए गए ट्यूशन कोचिंग सेंटर को सुबह में देखा जा सकता है। ट्यूशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के सभी नियमों को ताख पर रखकर अभिभावक भी अपने बच्चों को वहां भेज रहे हैं जो किसी लिहाज से उचित नहीं हैं। दूसरी पहलू यह है कि अभिभावक भी अपने बच्चों को करीब ढ़ाई माह से बच्चों की शैतानी व नादानी से तंग व उब गए है जिस कारण कुछ ऐसे अभिभावक हैं जो बच्चों को ट्यूशन के लिए प्रेरित तो कर रहे हैं लेकिन उनका कितना सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार हो सकेगा इस बात को नहीं सोचते।

[the_ad id=”11917″]

अवैध रूप से बिना आदेश के खोल रहे कोचिंग संचालकों के बारे में पूछे जाने पर बीडीओ रजत किशोर सिंह ने बताया कि कोविड-19के कहर को देखते हुए ट्यूशन,कोचिंग व स्कूल बंद का आदेश आपदा विभाग ने दिया है।विभाग के तहत जारी निर्देश के खिलाफ कोचिंग व ट्यूशन चलाने वाले की पहचान की जाने के साथ ही क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।