स्थानीय बाजार में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन की ओर से दुकानों को बाहर बजे तक ही खोलने का निर्देश दिया गया। अब सुबह छह बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक ही दुकानें खलेंगी। थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि थावे बाजार में अधिक भीड़ को देखते हुए व कोरोना का मरीज मिलने के कारण थावे बाजार के समय में परिवर्तन किया गया है। जिससे कि लॉकडाउन में कम से कम लोग घर से बाहर निकले। अब सब्जी मंडी, फल दुकान व किराना दुकान सुबह से दोपहर तक खुलेगी। जबकि मेडिकल दुकानें पहले की तरह ही खुलेंगी। जिसको लेकर लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सभी व्यवसायियों को सूचित कर दिया गया है।