Bihar Local News Provider

कुचायकोट: सिंचाई करने के लिए काट दी बीस फीट चौड़ी सड़क

सिंचाई के नाम पर कुछ लोगों की मनमानी राहगीरों पर भारी पड़ रही है। कुचायकोट प्रखंड के बनकटा -रामपुर पथ पर बनकटा और ढेबवा गांव के बीच लोगों ने खेतों की सिंचाई करने के लिए बीस फीट चौड़ी सड़क को काट दिया है। जिससे यह सड़क राहगीरों के लिए जानलेवा बन गई है। सड़क काट देने से यहां आए दिन हादसे हो रहे हैँ। सोमवार की रात भी सीमावर्ती उत्तर प्रदेश की तरफ से जा रहे एक बाइक सवार काटी गई सड़क के गड्ढे में गिराने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल ने अपने मोबाइल से फोन कर इस घटना की सूचना परिजनों को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को उठा कर इलाज के लिए ले गए।
बताया जाता है कि खेतों की सिंचाई करने के लिए कुछ लोगों ने बनकटा-रामपुर पथ को बनकटा तथा ढेबवा गांव के बीच काट दिया है। सड़क काट देने से 20 फीट चौड़ी इस सड़क पर मात्र पैदल या साइकिल और बाइक के लिए ही रास्ता बचा है। चारपहिया वाहनों का इधर से आना-जाना बंद हो गया है। सड़क काट दिए जाने से आए दिन यहां राहगीर हादसे के शिकार हो रहे हैं। सोमवार की रात भी एक बाइक सवार काटी गई सड़क के गड्ढे में गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुही राज निवासी राजेश सिंह किसी काम से बदना आए थे। यह बदना से बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान बनकटा और ढेबवा गांव के बीच काटी गई सड़क के गड्ढे में बाइक पलट गई। जिससे ये गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह मोबाइल से फोन कर इन्होंने इस घटना की सूचना अपने परिजनों को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन इन्हें उठा कर इलाज के लिए ले गए। ग्रामीण बताते हैं कि सड़क काट दिए जाने से यहां हमेशा हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी निर्माण विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है ।