Bihar Local News Provider

गोपालगंज: पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना तक नहीं लगानी होगी दौड़

अब पासपोर्ट बनाने के लिए सूबे की राजधानी पटना तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी । अब जिले में ही लोग अपना पासपोर्ट बनवा सकेंगे। शहर में स्थित मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्य डाकघर में पासपोर्ट बनाने तथा इससे संबंधित काम शुरू हो जाएगा। इसी बीच मुख्य डाकघर में बनकर तैयार पासपोर्ट सेवा केंद्र का सांसद जनक राम, विधायक मिथिलेश तिवारी तथा विधान पार्षद आदित्यनारायण पाण्डेय ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक मिथिलेश तिवारी ने बताया कि जिले से काफी संख्या में युवक विदेशों में जाकर रोजी रोजगार करते हैं। जिले के लोगों की मांग पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की स्वीकृति दी थी। अब मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनकर तैयार हो गया है। सांसद जनक राम ने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र जिले के लिए एक सौगात है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इसके लिए धन्यवाद दिया। विधान पार्षद आदित्यनारायण पाण्डेय ने कहा कि अब जिले में ही कम समय में लोग अपना पासपोर्ट बनवा सकेंगे। अब पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा। भाजपा जिला महामंत्री रविप्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 मार्च को पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन सांसद जनक राम, विधायक मिथिलेश तिवारी, विधायक सुभाष सिंह, विधान पार्षद आदित्यनारायण पाण्डेय तथा पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय करने वाले थे। लेकिन आदर्श आचार संहित लागू होने की स्थिति को देखते हुए अब प्रशासनिक व विभागीय पदाधिकारी इस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे।