Bihar Local News Provider

बरौली: बिहार लोक सेवा आयोग की संयुक्त परीक्षा में लहराया परचम

रविशंकर प्रसाद 56 वीं, 57 वीं 58 वीं व 59 वीं बिहार लोक सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में परचम लहराया है। इन्हें इस परीक्षा में 231 वां रैंक प्राप्त हुआ है। उन्हें इस परीक्षा में मिली सफलता से कमर्शियल टैक्स अधिकारी के पद पर चयनित किया गया है। वे बरौली प्रखंड के माधोपुर गांव निवासी किसान परमानंद प्रसाद के पुत्र हैं। बचपन से ही ये मेधावी रहे हैं। माधोपुर धरीक्षण प्रसाद उच्च विद्यालय से इन्होंने वर्ष 2001 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद वे उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिए इलाहाबाद चले गए। वहां रहकर उन्होंने इंटर व बीए की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वे भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी शुरू कर दिए। इस दौरान उन्होंने 4 बार पीटी में सफलता हासिल की। इसके बाद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जीआरएस (नेट) में उत्तीर्ण हुए। इसके बाद वे बिहार लोक सेवा आयोग की 56 वीं, 57 वीं, 58 वीं व 59 वीं की सम्मिलित संयुक्त परीक्षा में शामिल हुए। इस परीक्षा में उन्हें 231 वां रैंक प्राप्त हुआ है। इनकी इस सफलता से प्रखंड, जिला व सूबे का मान बढ़ा है। इनकी सफलता को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व शिक्षाविदों ने उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। इनकी मां मंदोदरी देवी ग्रहणी है। अपने पुत्र की सफलता को लेकर पिता परमानंद प्रसाद व माता मंदोदरी देवी को अपने बेटे पर गर्व बेहद खुशी है।