Bihar Local News Provider

गोपालगंज: आज भाई की कलाई पर प्यार की डोर बांधेंगी बहनें

भाई-बहनों के पवित्र प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार को लेकर नगर में चहल-पहल बढ़ गई है। नगर की दुकानों पर शनिवार को महिलाओं से लेकर पुरुषों ने जमकर राखी की खरीदारी की। रविवार को रक्षाबंधन को देखते हुए राखी की सजी दुकानों से लेकर मिठाई की दुकानों तक में लोगों की काफी भीड़ रही।
सावन पूर्णिमा की तिथि भाई-बहनों के लिए विशेष महत्व रखती है। खासकर बहनें इस दिन का इंतजार कर रही होती हैं। इस त्योहार को लेकर शनिवार को शहर की रौनक ही बढ़ गई। शहर के लगभग सभी बाजार, मार्केट में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रह। राखी के साथ ही रेडिमेड वस्त्र, गिफ्ट कार्नर, मिठाई आदि दुकानों पर तिल रखने की भी जगह नहीं थी। पूरे दिन सामानों की खरीददारी का दौर चलता रहा। दुकानों में सजी रंग बिरंगी राखी लोगों को लुभाती रही। इस बार रेवड़ी, चंदन, मिश्री, चावल के छोटे-छोटे बाक्स के साथ लगा गया राखियों का सेट लोगों को खूब भा रहा है। मैसेज राखी, स्वैग राखी, कार्टून और म्यूजिकलर राखियां की मांग अधिक रही। पुरानी बाजार में राखी विक्रेताओं ने बताया कि इस बार धार्मिक चिह्न वाली राखियां की बिक्री बढ़ गई है। रेशम के धागे की राखी की भी खूब ब्रिकी हो रही है।
मिठाई की दुकानों पर भी भीड़
रक्षाबंधन को लेकर मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ शनिवार से ही बढ़ गई। अच्छी क्वालिटी की मिठाई की मांग अचानक बढ़ने के कारण मिठाई दुकानों के कारीगर लोगों की डिमांड को पूरी करने में लगे रहे।
गिफ्ट आइटम की मांग बढ़ी
इस पर्व के पीछे छिपे बहन का प्यार ही है कि सावन पूर्णिमा से पहले बाजार में रौनक बढ़ गई है। इस साल राखी बाजार में एक अलग तरह का ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है। आस्था के रंग में रंगी राखियों की इस बार खास डिमांड है। देवताओं वाली राखियां भी अपनी खास जगह बनाए हुए हैं। रेवड़ी, चंदन, मिश्री, चावल के छोटे-छोटे बाक्स के साथ लगाया गया राखियों का सेट लोगों को खूब भा रहा है।
रेशम की डोरी का क्रेज है बरकरार
कहने को तो धागों का फैशन काफी पुराना हो चला है, लेकिन आज भी बहुतो की पसंद रेशम की डोरी ही है। हालांकि बाजार में इसकी वैरायटी कम है, लेकिन दुकानदारों के मुताबिक प्रतिदिन काफी लोग रेशम की डोरी वाली राखियों की डिमांड करते हुए दुकान पर पहुंच रहे हैं। नीले, लाल, हरे, पीले रंगों की रेशम वाली राखियों की कीमत 20 रुपये से शुरू हो रही है। उनमें डिजाइन बढ़ने के साथ कीमत भी बढ़ती जा रही है। इनसेट
रक्षाबंधन पर लगेगा महावीरी अखाड़ा का मेला
प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी महावीरी अखाड़ा के मौके पर रविवार को जिला मुख्यालय में मेले का आयोजन होगा। अखाड़ा के मेले को लेकर तमाम अखाड़ा समितियां शनिवार को पूरे दिन लगी रही। मेला के एक दिन पूर्व जुलूस को देखते हुए बच्चों के लिए खिलौने तथा अन्य सामानों की दुकानें सजी दिखी।