शहर के राजेंद्र नगर को हाई टेक बनाने की योजना अब पटरी पर आ गई है। चार करोड़ की राशि से इस बस स्टैंड का कायाकल्प किया जाएगा। इस योजना के तहत बस स्टैंड परिसर में वातानुकूलित भवन बनाया जाएगा। इस भवन में यात्रियों के बैठने की बढि़या व्यवस्था से लेकर टीवी भी लगाया जाएगा। डिसप्ले पर बस के बारे में सूचना भी दी जाएगी। इसके साथ ही इस स्टैंड में सूबे की राजधानी से लेकर प्रमुख शहरों तक जाने वाली बसें खुले में नहीं खड़ी होंगी। इसके लिए शेड बनाया जाएगा। इस योजना के तहत बस स्टैंड परिसर में मॉल भी बनाया जाएगा। जहां रेस्टोरेंट से लेकर यात्रियों की जरूरत के सभी सामान मिलेंगे। इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए यहां वाई फाई की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी।
शहर का राजेंद्र बस स्टैंड जिले का एक मात्र मुख्य बस पड़ाव है। इस स्टैंड से सूबे की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर से लेकर सिलिगुड़ी और रांची के लिए बसें चलती हैं। हर साल इस स्टैंड की बंदोबस्ती से नगर परिषद को लाखों रुपये की आय होती है। लेकिन इसके बाद भी इस स्टैंड मे यात्री सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। यहां न तो यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था है और ना ही बसों के खड़ी होने की ठीक व्यवस्था है। पूरे स्टैंड परिसर में कीचड़ पसरा रहता है। बारिश होने पर परिसर जलजमाव की चपेट में आ जाता है। जिससे यहां बस पकड़ने के लिए आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। लेकिन अब यहां आने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। इस बस स्टैंड का कायाकल्प करने की योजना फिर से फाइलों से बाहर आ गई है। सरकार ने नगर परिषद से राजेंद्र नगर बस स्टैंड का कायाकल्प करने की योजना का फिर से प्रस्ताव मांगा है। सरकार से प्रस्ताव मांगे जाने पर नगर परिषद इस योजना का प्रस्ताव भेजने की कवायद में जुट गया है। प्रस्ताव भेजने के बाद इसकी स्वीकृति मिलते ही बस स्टैंड को हाई टेक बनाने की योजना पर अमल शुरू हो जाएगा।
तीन साल पहले तैयार की कई थी योजना
राजेंद्र बस स्टैंड का कायाकल्प करने की योजना तीन साल पहले बनी थी। योजना बनने के बाद प्राक्कलन बनाकर इसे स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा गया था। लेकिन इससे आगे बात नहीं बढ़ी। नगर परिषद ने भी इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। लेकिन एक बार फिर सरकार ने राजेंद्र बस स्टैंड का कायाकल्प करने का प्रस्ताव नगर परिषद से मांगा है।
क्या कहते हैं नप चेयरमैन
चार करोड़ की राशि से राजेंद्र बस स्टैंड को हाई टेक बनाने की योजना तीन साल पहले तैयार की गई थी। योजना तैयार करने के बाद प्राक्कलन बनाकर नगर विकास विभाग को भेजा गया था। लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। अब सरकार ने फिर राजेंद्र बस स्टैंड का कायाकल्प करने को लेकर प्रस्ताव मांगा है। जल्द ही प्रस्ताव को सरकार के पास भेज दिया जाएगा। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही बस स्टैंड को हाईटेक बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
हरेंद्र कुमार चौधरी, चेयरमैन, नगर परिषद गोपालगंज