Bihar Local News Provider

थावे: थावे में बलि चढ़ाने के विवाद में तलवार से हमला, एक घायल

एतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में बकरा की बलि चढ़ाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति पर तलवार से हमला कर दिया गया। जिसमें सिर पर तलवार लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि छपरा जिले के पानापुर निवासी मिसिर नट के पुत्र विजय नट थावे दुर्गा मंदिर में बकरे का बलि चढ़ने आए थे। बलि चढ़ने के लिए पांच सौ की रसीद कटा कर बलि स्थल पर ये बकरे के साथ गए। बताया जाता है कि रसीद देखने के बाद बलि चढ़ने वाले ने तलवार को बकरे को काट कर बलि चढ़ा दिया। लेकिन इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने बकरे के गर्दन के नीचे काटे जाने की जानकारी देते हुए बलि ठीक से नहीं चढ़ाने की बात कही। जिसको लेकर बलि चढ़ने आए विजय नट का बकरा काटने वाले से विवाद हो गया। जिससे आक्रोशित होकर बलि चढ़ाने वाले ने विजय नट पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में सिर के नीचे चोट लगने पर वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। घायल का बयान दर्ज कर बकरा काटने वाले को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।