सदर अंचल में कार्यरत एक कर्मचारी के स्टेशन रोड गोसाई टोला स्थित निवास पर शुक्रवार की देर शाम सदर एसडीओ वर्षा सिंह ने छापेमारी कर कर्मचारी के आवास से भारी मात्र में जमीन के दस्तावेज व रुपया बरामद किया। इस कर्मचारी पर जमीन का दाखिल खारिज के नाम पर अवैध वसूली का आरोप है। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी। कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया है।
बताया जाता है कि शहर के स्टेशन रोड स्थित गोसाई टोला निवासी तरूण कुमार अंचल कार्यालय में कार्यरत हैं। इनके खिलाफ जमीन का दाखिल खारिज करने के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत सदर एसडीओ वर्षा सिंह को मिली। इस शिकायत पर शुक्रवार की देर शाम एसडीओ ने पुलिस के साथ कर्मचारी तरूण कुमार के मकान पर छापेमारी।
सूत्रों अनुसार छापेमारी में कर्मचारी के आवास पर से भारी मात्र में जमीन के दस्तावेज तथा अन्य समान सहित करीब एक लाख रुपया बरामद हुआ है। छापेमारी के दौरान कर्मचारी सहित आवास पर कार्य कर रहे अन्य तीन लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। सूत्रों ने बताया कि कर्मचारी तरूण कुमार पर दाखिल खारिज के लिए आने वाले लोगों से अवैध वसूली करने का आरोप है। अवैध वसूल करने के लिए ये दाखिल खारिज करने में देरी करते थे। ताकि लोग परेशान होकर पैसे देकर अपना कार्य करा लें। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई चल रही थी। छापेमारी में नगर इंस्पेटर रवि कुमार, बीडीओ शक्तिधर सिंह भी शामिल हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर सदर एसडीओ वर्षा सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।