Bihar Local News Provider

बैकुंठपुर: खेत तक पानी पहुंचाने की मांग को ले प्रदर्शन

बैकुंठपुर प्रखंड में बंद पड़े तमाम नलकूपों को चालू करने की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य विजय बहादुर यादव उर्फ रविरंजन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कई गांवों के किसानों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि इसके बाद भी स्थित में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और वृहद पैमाने पर चलाने को विवश होंगे।
प्रखंड के मीरा टोला गांव में स्थित नलकूप के समीप प्रदर्शन के दौरान जिला परिषद सदस्य ने कहा कि मौसम की मार ङोल रहे किसानों के लिए सरकार द्वारा लाखों करोड़ों रूपए खर्च कर एक दशक पूर्व प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में नलकूप लगाया गया। लेकिन अभी तक किसी भी नलकूप से एक बूंद पानी नहीं निकल सका है। उन्होंने कहा कि मीरा टोला में स्थित नलकूप से पानी निकलता भी है तो वहां नलकूप के पानी को खेतों तक पहुंचाने की व्यवस्था ध्वस्त दिख रही है।
मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने एक सप्ताह के अंदर किसानों की समस्याओं पर विचार नहीं किया तो वृहद आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। और इसकी पूरी जवाबदेही प्रशासन की होगी। मौके पर रामदेव यादव, जगन्नाथ साह, रामकुमार राय, छात्र नेता राजन कुमार यादव, नृपेंदर यादव, संतोष यादव, ऐजाज अली सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।