Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

फुलवरिया: सड़क पर आगजनी कर ग्रामीणों ने किया हंगामा

ग्रामीणों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के खिलाफ बुधवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए। आक्रोशित ग्रामीणों ने बथुआ बाजार में सड़क पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया। इस दौरान विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। आक्रोशित लोग निर्दोष को बिजली चोरी में फंसाने का आरोप लगा रहे थे। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि लकड़ी बाजार के श्रीराम साह पर विद्युत चोरी में विद्युत विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जो सरासर गलत है। ये उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार में अपने निजी मकान में दुकान चलाते हैं। लकड़ी बाजार में कोई अपना निजी मकान या दुकान नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर निर्दोष व्यक्ति को विद्युत विभाग ने एफआइआर से जल्द ही मुक्त नहीं कराया तो विद्युत उपकेंद्र फुलवरिया का घेराव करेंगे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि अनिल मिश्रा ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया।