Bihar Local News Provider

गोपालगंज: हाईवे पर यातायात रोके जाने पर भड़के यात्री, हंगामा

पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर सिपाया और नेचुआ जलालपुर स्टेशन के बीच करमैनी रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेल लाइन की मरम्मत के नाम पर हाईवे पर यातायात घंटों बंद रहने पर यात्रियों का धैर्य रविवार की शाम जवाब दे गया। उग्र यात्रियों ने रेलवे क्रॉसिंग के समीप जमकर हंगामा किया। इस बीच निर्माण के नाम पर हाईवे का यातायात घंटों बंद होने पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
हंगामा कर रहे यात्रियों ने बताया कि रेल लाइन में मरम्मत के नाम पर सुबह के 11 बजे से ही हाईवे पर यातायात को मनमाने तरीके से बगैर किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया। शुरुआत में वे लोग इस उम्मीद में अपने-अपने वाहनों में बैठे रहे कि कुछ देर के बाद यातायात दोबारा प्रारंभ हो जाएगा। लेकिन सुबह के 11 बजे से बंद यातायात शाम तक बहाल करने की दिशा में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच लंबी दूरी की यात्रा पर निकले में बस में अपने अभिभावक के साथ सवार छोटे बच्चे जब भूख से बिलखने लगे तो लोगों को धैर्य जवाब दे गया। हंगामा की सूचना मिलने के बाद कुचायकोट थाने की पुलिस के अलावा जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई तथा लोगों को समझा कर शांत कराया। ज्ञातव्य है कि करमैनी रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे लाइन के मरम्मत का कार्य चल रहा था। जिसके चलते दिन के 11:00 बजे क्रॉ¨सग को बंद कर दिया गया ।रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से एनएच 28 पर वाहनों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई । शाम होते-होते एनएच पर लगभग 15 किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लग गया। इस दौरान कुछ छोटी गाड़ियां अगल बगल के गांव के रास्ते से निकली। लेकिन बड़े वाहन हाईवे पर ही फंसे रहे।