Bihar Local News Provider

गोपालगंज: अस्पताल में सैप जवान से उलझा निजी एबुलेंस का चालक

सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में बुधवार को सुरक्षा में तैनात एक सैप जवान ने प्राइवेट एंबुलेंस चालक उलझ गया। इस दौरान चालक जवान को धमकी देता रहा। जिससे इमरजेंसी कक्षा में कुछ समय तक अफरा तफरी मची रही। हालांकि बाद में लोगों ने बीच बचाव का मामले को शांत करा दिया। सैप के जवान से इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में बुधवार को एक मरीज पहुंचा। जिसे देखने के बाद चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर रेफर करने के बाद मरीज के परिजन इमरजेंसी कक्ष के गेट तैनात सैप के जवान रामप्रवेश राय से एंबुलेंस के संबंध में जानकारी लेने लगे। जवान ने परिजन को सरकारी एंबुलेंस लेने की सलाह दिया। तभी एक प्राइवेट एंबुलेंस का चालक पहुंच गया तथा इमरजेंसी कक्ष में जाने लगा। चालक को इमरजेंसी कक्ष में आते देख सैप जवान ने उसे रोक दिया। जिससे आक्रोशित चालक जवान से उलझ गया तथा धमकी देने लगे। चालक को जवान को धमकी देने से कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि बाद में वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आ चुका है। धमकी देने वाले चालक की तलाश की जा रही है।