Bihar Local News Provider

गोपालगंज- जिले में आंधी पानी ने मचाई भारी तबाही,एक की मौत

शाम को जिले के कई हिस्सों में आई तेज आंधी से जिले में भारी क्षति हुई। तेज हवा के कारण जगह-जगह पेड़ व बिजली के खंभे गिर गए। वहीं सैकड़ों झोपड़ियां व कर्कटनुमा घर हवा में उड़ गए। जिले के भोरे में पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। जबकि एक अधेड़ सहित दो जख्मी हो गए। मृतक रामाशीष गोंड भोरे के ख्रजुराहां पोखरा का निवासी था। अचानक उसके शरीर पर तेज आंधी के दौरान जामुन का विशाल पेड़ गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पेड़ गिरने से वहां खड़े उत्तर टोला गांव निवासी उदय शंकर सिंह व एक बच्ची जख्मी हो गई। दोनों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गोरखपुर रेफर किया गया है। कटेया में ससुराल जा रहे सुल्तानपुर गांव के निवासी प्रकाश के ऊपर पेड़ गिर जाने से वह जख्मी हो गया। इधर,उचकागांव,विजयीपुर व फुलवरिया में तेज आंधी व हल्की बारिश से गेहूं के साथ आम,केले व मक्का की फसलों को नुकसान पहुंचने की खबर है। किसानों ने बताया कि तेज आंधी से गेहूं की तैयार फसल खेतों में गिर गई। वहीं आम के मंजर व टिकोले झड़ कर बर्बाद हो गए। खलिहानों में रखे गेहूं के बोझे भी भींग कर बर्बाद हो गए। आंधी-पानी से हुई क्षति से किसानों में मायूसी छा गई है। बरौली व बैकुंठपुर में तेज आंधी से सैकड़ों झोपड़ियां उजड़ गईं। कई दुकानों के बोर्ड व फ्लैक्स खिलौने की तरह हवा में उड़ गए। थावे में नवमी मेला में लगाई गई अस्थायी दुकानें तहस-नहस हो गईं। तेज आंधी का कहर करीब एक घंटे तक जारी रहा। जिले में बिजली की आपूर्ति हुई ठपतेज आंधी के साथ गोपालगंज शहर सहित पूरे जिले में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। बिजली कंपनी के अनुसार तेज आंधी के बाद ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। तैंतीस हजार केवीए की सप्लाई लाइन में फॉल्ट लगने से लाइन ट्रिप कर गई। बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से पूरे जिले में अंधेरा पसर गया है। बिजली कंपनी के कार्यापालक अभियंता ने बताया कि अब लाइन की पेट्रोलिंग के बाद गड़बड़ी को दुरुस्त कर ही संबंधित इलाकों दोबारा आपूर्ति शुरू हो सकेगी। आंधी पानी से तापमान में आई गिरावटआंधी व कुछ इलाके में हुई हल्की बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि जिले में तापमान बढ़ कर 39 डिग्री सेल्सियस हो गया था। अगले दो-तीन दिनों तक आंधी व ओलावृष्टि के आसार पूसा स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के बुलेटिन के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक आंधी व ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं। इस दौरान धूल भरी आंधी व कुछ इलाके में ओलावृष्टि होने की भी आशंका है।