Bihar Local News Provider

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सतर्क दिखी पुलिस, चला जांच अभियान

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जिले की पुलिस पूरी तरह से सतर्क दिखी। जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गस्ती का अभियान चलाया। इस बीच कई स्थानों पर वाहनों की जांच की गई। यूपी की सीमा से लगे इलाकों में इस मौके पर विशेष चौकसी दिखी। एसपी ने यूपी के सीमावर्ती इलाकों से सटे कुचायकोट, कटेया, भोरे, विजयीपुर व बैकुठंपुर आदि इलाकों में नव वर्ष के मौके पर भी सख्ती बरतने का निर्देश जारी किया है।
एएसपी विनय तिवारी ने बताया कि नए साल के आगमन के पूर्व संध्या पर सोमवार को जिले के सभी थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि बार्डर इलाके से लेकर गांव व गलियों तक गश्त करें। जिले में आने वाले व जाने वाले सभी व्यक्तियों की सघन तलाशी लिए जाने का निर्देश भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को सीमावर्ती इलाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को पुलिस परिवार की ओर से मिठाई भेंट किया गया। साथ ही जो पुलिस पदाधिकारी अपने पोस्ट से गायब पाए गए वैसे पुलिस पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एएसपी विनय तिवारी, मुख्यालय डीएसपी राजन कुमार सिन्हा व नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने शहर के साथ-साथ जादोपुर, विशंभरपुर, मांझा व बरौली आदि क्षेत्र में भी पहुंचकर जांच पड़ताल की।