Bihar Local News Provider

गोपालगंज: पर्यावरण सुरक्षा को निकाली साइकिल रैली, किया पौधरोपण

पर्यावरण व स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर संडे साइकिलिंग टीम ने साइकिल रैली निकाली और पौधरोपण किया। साइकिल रैली की शुरुआत कलेक्ट्रेट रोड स्थित गोपालगंज क्लब परिसर से हुई। जो पोस्ट ऑफिस चौक, पुलिस लाइन रोड व बंजारी मोड़ होते हुए कॉलेज रोड में पहुंची। जहां होटल राल्सन परिसर के चारों तरफ टीम के सदस्यों ने पौधरोपण किया।
साइकिल रैली तथा पौधरोपण के इस अभियान के दौरान सदस्यों ने पर्यावरण व स्वास्थ्य की सुरक्षा का संदेश लोगों को दिया। इस टीम के सदस्य अनवर हुसैन ने बताया कि पर्यावरण व स्वास्थ्य की सुरक्षा करने से ही हमारी जिंदगी सुरक्षित रहेगी। साइकिल चलाने से प्रदूषण में कमी आएगी, शरीर के लिए व्यायाम होगा जिससे व्यक्ति स्वस्थ रहेंगे और पौधरोपण करने से वातावरण स्वस्थ रहेगा। इसलिए सप्ताह में कम से कम एक दिन बाइक व कार छोड़कर कम दूरी के लिए साइकिल का उपयोग करें और प्रति व्यक्ति साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। मौके पर होटल मालिक मनीष रंजन उर्फ मिंकू सिंह, राजीव सिंह, मोहन कुमार, टीएन श्रीवास्तव, अनवर हुसैन, विनीत कुमार, राजीव कुमार, राजन कुमार पांडेय, गुफरान मोहम्मद, गोल्डेन कुमार व चितरंजन पटेल आदि मौजूद थे।