Bihar Local News Provider

हथुआ: मीरगंज में व्यवसायी के घर छापेमारी, पिकअप पर लदा आटा जब्त

लॉकडाउन में खाद्य सामग्री की कालाबाजारी तथा जमाखोरी करने वालों के खिलाफ प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को आटा की जमाखोरी करने की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने मीरगंज नगर के मिल रोड स्थित एक व्यवसायी के घर के सामने छापेमारी कर एक पिकअप पर लादे गए आटा के बोरों को जब्त कर लिया।
 
बोरों में दो किलो, पांच किलो तथा अन्य कई साईज के पैकेट में मां ब्रांड के नाम का आटा भरा हुआ था। छापेमारी के दौरान व्यवसायी ने कहा कि वह खाद्यान्न लाने और ले जाने का काम करता है। लेकिन कागजात मांगने पर वे तत्काल कागजात नहीं दिया सके। बाद में कागजात दिखाने पर जब्त वाहन व आटा को मुक्त कर दिया गया। इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने बताया कि कागजात के सत्यापन के बाद आटा लदे वाहन को छोड़ देने का निर्देश पुलिस को दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामान की उपलब्धता पर बराबर नजर रख रहा है। खाद्यान्न की जमाखोरी तथा कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जा रही है।