Bihar Local News Provider

गोपालगंज: पिकअप ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, पति की मौत

जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। मांझा थाना क्षेत्र के छवही गांव के समीप एनएच 28 पर गुरुवार को एक पिकअप ने बाइक सवार एक दंपती को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही पति की मौत हो गई तथा पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के काकड़पुर गांव निवासी विद्यानंद शर्मा अपनी पत्नी चांदमूनि देवी के साथ अपनी ससुराल मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव गए थे। गुरुवार को पति-पत्नी बाइक से अपने घर लौट रहे थे। अभी ये लोग छवहीं गांव के समीप पहुंचे ही थे कि एनएच पर तेज गति से जा रही एक पिकअप ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही विद्यानंद शर्मा की मौत हो गई तथा उनकी पत्नी चांदमूनि देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जाता है कि ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने मुर्गी लदी पिकअप वैन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गुजरात से पिता के मौत पर घर आए थे विद्यानंद
सड़क हादसे के शिकार बने काकड़पुर गांव निवासी विद्यानंद शर्मा गुजरात में काम करते थे। इसी बीच 15 दिन पूर्व इनके पिता जग्गू शर्मा की मौत हो गई। पिता की मौत होने की सूचना मिलने पर ये गुजरात से अपने घर आए थे। पिता का श्राद्धकर्म खत्म होने के बाद ये गुजरात जाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच इनकी पत्नी चांदमूनि देवी ने इनसे अपने मायके चलने को कहा। गुजरात जाने से पहले पत्नी के साथ ये अपनी ससुराल गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान हादसे के शिकार बन गए। इस घटना के बाद काकड़पुर तथा दानापुर गांव का माहौल गमगीन हो गया है।