Bihar Local News Provider

सात महीने में खुले में शौचमुक्त हो जाएगा फुलवरिया

आगामी सात महीने में फुलवरिया पंचायत खुले से शौच मुक्त बन जाएगी। अभी तक इस इस पंचायत के गांवों में लक्ष्य के 45 प्रतिशत शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया। आगामी दो अक्टूबर तक शेष बचे 55 प्रतिशत काम को पूरा करने के लिए तेजी से अभियान चल रहा है। इस बीच बुधवार को बीडीओ कृष्णा राम ने इस पंचायत के काजीपुर गांव के नया टोला उजियारपुर वार्ड संख्या 11 में शौचालय निर्माण कार्य का आधारशिला रखी। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि फुलवरिया पंचायत में शौचालय निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। अभी तक लक्ष्य का करीब आधा काम पूरा कर लिया गया है। आगामी दो अक्टूबर तक इस पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने की दिशा में काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस पंचायत के जो वार्ड अब तक खुले में शौच मुक्त बन चुके हैं, उन वार्डो में मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर में नल का जल तथा पक्की गली योजना पर काम शुरू हो गया है। फुलवरिया पंचायत ओडीएफ घोषित होने के साथ ही ग्रामीणों को नल का जल मिलने लगेगा। इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी देवानंद सिंह, मुखिया अनवर हुसैन सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।