प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की रात ड्यूटी पर तैनात एक चिकित्सक ने शराब के नशे में मोबाइल से कॉल को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जमकर गालियां दी। रात में ड्यूटी पर अकेले तैनात चिकित्सक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर ड्यूटी नहीं करने के लिए दबाव बना रहे थे। चिकित्सक के गाली देने पर अस्पताल पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने चिकित्सक को शराब के नशे में धुत पाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सक को हिरासत में लेकर मेडिकल चेकअप कराया। मेडिकल चेकअप में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद आरोपित चिकित्सक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि मांझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को डॉक्टर अशोक कुमार अकेला ड्यूटी पर तैनात थे । उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद नजमी के मोबाइल पर रात्रि 9 बजे कॉल किया तथा उनके साथ गाली गलौज करने लगे । वे ड्यूटी नहीं करने का दवाब बना रहे थे । उसी वक्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे तो डॉ अशोक शराब के नशे में धुत मिले। चिकित्सा प्रभारी ने इसकी सूचना मांझा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे थानाध्यक्ष ने शराब के नशे में धुत डॉ. अशोक कुमार को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद आरोपित डॉक्टर का मेडिकल चेकअप कराया गया। जिसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई। इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के बयान पर आरोपित डॉक्टर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।