Bihar Local News Provider

बरौली: फर्श पर बेहोश पड़ी रही महिला, दो घंटे तक नहीं आये डॉक्टर

स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की बात चाहे जितनी भी हो जाये, लेकिन यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कहानी अलग है. यहां एक महिला अस्पताल परिसर के फर्श पर बेहोश पड़ी रही, लेकिन अस्पताल में तैनात डॉक्टरों को इतनी फुर्सत नहीं मिली कि वे इस महिला को उठवा कर बेड पर लेटा सकें.

 मंगलवार की शाम तीन बजे के लगभग दो अज्ञात लोग एक महिला को अस्पताल के बेड पर बेहोशी की हालत में लेटा गये. कुछ देर के बाद महिला अचानक बेड से गिर और दो घंटे तक फर्श पर ही बेहोशी की हालत में पड़ी रही.  बेहोश महिला मांझा थाना के पिपरा गांव के जुमन मियां के पत्नी जमीला खातून बतायी गयी है.
 जब मीडिया की टीम वहां पहुंची, तो अस्पताल प्रबंधन ने महिला को गोपालगंज रेफर कर दिया. ड्यूटी पर तैनात डॉ याहिया ने कहा कि महिला को ब्रेन हेमरेज हो गया है. कोई इसे लावारिस हालत में छोड़ गया है. अस्पताल में कोई नहीं था, जिसके कारण उसे कुछ देर उठाया नहीं जा सका. बाद में उसे एंबुलेंस से गोपालगंज भेजवा दिया गया.